Benevolent Group brings you the Best Educational Products & Services.

Powered by Edumitra

About BGPS

General Terms    Attendance Terms    Name Reactivation

General Terms & Conditions *


Read Terms and Conditions before getting your children admitted in BGPS. If your child is studying in BGPS and you have not read it it will be assumed that you have already read it.
(बीजीपीस में अपने बच्चे का एडमिशन कराने से पहले टर्म्स एवं कंडीशन पढ़ लें| यदि आपका बच्चा बीजीपीस में पढ़ रहा है तो यह माना जाएगा की आपने इन्हें पढ़ लिया है|)

1. These Terms and Conditions are applicable for all the Parents / Students of the School. All the items marked * are subject to various conditions.
(ये नियम व शर्तें सभी अभिभावक / स्टूडेंट्स पर लागू होता है| प्रत्येक आइटम्स जिनपर * लगा हुआ है उनपर कुछ शर्तें होती हैं)

2. Students willing to take admission have to undergo Online assessment to evaluate the correct level of the student with respect to the age group of the student.
(जो स्टूडेंट एडमिशन लेना चाहते हैं उनका ऑनलाइन असेसमेंट किया जाता है और उनके आयु के अनुसार सही लेवल चेक किया जाता है)

3. If student is coming from an affiliated school with TC then, assessment will be done for checking level of the student. Admission will be given in accordance with the TC. Since enry of all the students will be done on government portals like UDISE / eShiksha Kosh / Gyandeep Portal makes it mandatory for the student to give their PEN number at the time of admission.
(यदि स्टूडेंट किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से आकर एडमिशन लेता है तो उसे टीसी लाना होगा और बच्चे का लेवल चेक करने के लिए असेसमेंट किया जाएगा| बच्चे का एडमिशन टीसी के अनुसार लिया जाएगा| क्योंकि आपके बच्चे का डाटा सरकारी पोर्टल जैसे यूडाईस, ईशिक्षा कोष, ज्ञानदीप पर करना अनिवार्य होगा इसलिए बच्चे का पेन नंबर देना पडेगा )

4. Parents willing to get their students admitted must have Android Mobile and as and when required will make it available to their child / children. No argument will be entertained later for not having Android Phone.
(जो अभिभावक अपने बच्चे का नामांकन कराना चाहते है उनके पास एंड्राइड मोबाइल अवश्य होना चाहिए और जरूरत पड़ने पर अपने बच्चे को उपलब्ध कराएंगे| बाद में कोई बहस नहीं सूना जाएगा की मेरे पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है)

5. Attending Parents Teacher Meeting is mandatory for the Parents. Shying away from the discussion on the performance of your child will cost you high at later stage. If parents are unable to attend the PTM on the specified date then they may schedule appointment with office for next convenient date.
(अभिभावक का पीटीएम् में आना अनिवार्य है| बच्चों के परफोर्मेंस पर डिसकस न करने से बाद में आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है| यदि पेरेंट्स पीटीएम् में किसी कारण वश नहीं आ सकते हैं तो ऑफिस में कॉल कर के अपनी सिविधा के अनुसार कोई अन्य डेट ले सकते हैं|)

6. Parents will be required to download our Android App (Edumitra App) from Google Play Store and use it regularly as all the communication / notices / will be given through Android App. Parents will be able to track progress of their students through this App.
(पेरेंट्स को हमारा एंड्राइड एप्प (एडुमित्रा एप्प) गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और उसी के माध्यम से नोटिस / संवाद इत्यादि दिया जाएगा| इस एप्प के माध्यम से पेरेंट्स अपने बच्चे का प्रोग्रेस ट्रैक कर पाएंगे)

7. Parents should understand that this School is Private Unaided School. No grant is received from any where. Admission under RTE Act 2009 is taken only in Class I at the begining of the session. You must watch notice from Bihar Government for admission under RTE Act at the begining of the session.
(अभिभावक को यह जानना जरूरी है की यह विद्यालय प्राइवेट वित्त रहित विद्यालय है| इस विद्यालय को कोई पैसा किसी भी ग्रांट से नहीं आता है| RTE के एक्ट 2009 के अधीन वर्ग 1 में ही सेशन के शुरुआत में नामांकन लिया जाता है इसके लिए बिहार सरकार के नोटिस को देखते रहें|)

8. Fee for the month will be applied on 1st of every month and Parents will be required to deposit it on or before 10th of every month. If due of the student is pending for 3 months and parents are not paying attention then name of the student will be striked off. If you pay fee you must take a receipt from the counter. In case you pay via online mode then you must check your payment information in the App.
(स्कूल फीस का बिल माह की 1 तारीख को चढ़ जाएगा और उसे वर्तमान माह के 10 तारीख या उससे पहले जमा करना होगा| यदि बच्चे का फीस 3 महीने से लंबित है और अभिभावक इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो बच्चे का नाम काट दिया जाएगा| यदि आप फीस जमा करते हैं तो रसीद अवश्य लें| यदि आप ऑनलाइन मोड में पेमेंट करते हैं तब अपने एप्प में अपने पेमेंट की एंट्री चेक कर लें )

9. If student remains absent without application continuously then before billing cycle name of the student will be striked off.
(यदि बच्चा लगातार बिना किसी आवेदन दिए हुए अनुपस्थित रहता है तो अगला बिल साइकिल चलाने से पहले उसका नाम काट दिया जाएगा)

10. Fee is charged for entire session. For parents willing to pay monthly monthly scheme is given. Fee is non refundable under any circumstances. Please clear all your doubts before getting your children admitted.
(फीस पूरे सत्र के लिए चार्ज किया जाता है| जो अभिभावक प्रत्येक माह पे करना चाहते हैं उनके लिए मंथली स्कीम है| एडमिशन कराने से पूर्व अपने सभी डाउट क्लियर कर लें किसी भी कंडीशन में फीस रिफंड नहीं होता है)

11. If name of your child is in school register, it is responsibility of the parents to send their ward regularly. Even if your child is absent from school, you will be required to pay full fee.
(आपके बच्चे का नाम यदि स्कूल रजिस्टर में है तो यह माता पिता की जिम्मेदारी है की बच्चे को अवश्य स्कूल भेजें| यदि आपका बच्चा अनुपस्थित रहता है तो भी आपको पूरा फीस जमा करना होगा|)

12. We have limited seats. In case you want name of your child cut from the school you will have to pay fee for the entire financial year. Once the name of student is striked off, they will be required to pay 50% of the admission fee along with due amount in case they want to readmit their children.
(हमारे पास सिमित सीटें हैं| यदि आप अपने बच्चे का नाम कटाना चाहते हैं तो भी आपको पूरे सत्र का फीस पेमेंट करना होगा| एक बार आपके बच्चे का नाम कट गया और आप बच्चे का नाम दुबारा चालू करवाना चाहते हैं तो आपको एडमिशन फ़ीस का 50% बकाया राशि के साथ जमा करना होगा|)

13. Parents are required to visit Notice Board on our Website regularly to get latest announcements, notices from the school. Apart from this information is also sent in BGPS App and Whatsapp group maintained at the class level.
(पेरेंट्स को सलाह दी जाती है की वे विद्यालय के वेबसाइट पर नोटिस बोर्ड को समय समय पर देखा करें जिससे उन्हें स्कूल द्वारा भेजे गए नोटिस व अनाउंसमेंट समय पर मिल जाएं| इसके अलावा सूचनाएं बीजीपीस एप्प व क्लास के लिए बने व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी भेजी जाती हैं )

14. Parents are required to check bags / tiffin box / water bottle / copies / books / Pencil / pens of their children before they leave home. Parents will ensure to write admission number and name of their children using permanent marker on water bottle, tiffin box and other items.
(पेरेंट्स अपने बच्चे का बैग / टिफ़िन / पानी की बोतल / पेंसिल / पेन / किताब / कॉपी इत्यादि घर से निकलने के पूर्व चेक करेंगे| पेरेंट्स बच्चों के पानी के बोतल, टिफ़िन बॉक्स इत्यादि पर परमानेंट मार्कर से बच्चे का नाम व एडमिशन नंबर अंकित करना सुनिश्चित करेंगे|)

15. There is no concept of School Diary and the home work will be given in App. Parents must ensure to make android phone available for the students to see their home work and class work on daily basis.
(विद्यालय के अन्दर स्कूल डायरी का कोई कांसेप्ट नहीं है होम वर्क एप्प के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा अतः पेरेंट्स अपने बच्चे को एंड्राइड एप्प उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे)

16. There will be four main examinations (PT-1, Term-1, PT-2, Term-2) in the school. Admit Card will be issued to the child before exam. There will be no exam without Admit Card. Apart from these examinations there will be one Online Unit Test per month and One written Unit Test per month.
(विद्यालय में चार मुख्य परीक्षाएं होंगी (PT-1, Term-1, PT-2, Term-2) इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड निर्गत किये जाएंगे और बिना एडमिट कार्ड के बच्चे परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे| इन परीक्षाओं के अतिरिक्त प्रत्येक माह एक ऑनलाइन यूनिट टेस्ट एवं एक लिखित यूनिट टेस्ट लिया जाएगा)

17. No verbal request will be entertained by school staff where the work is related to the Management Intervention. You will be required to give written Application.
(यदि आपको कोई ऐसी चीज करवानी है जो विद्यालय के मैनेजमेंट से ही होना है तो उसके लिए आवेदन देना होगा - मौखिक किसी भी बात को कोई स्टाफ नहीं सुनेगा)

18. School has no concept of Attendance register. Student will be required to mark their presence at the entry gate by swiping the ID Card or showing face or putting thumb on the device to mark their presence. SMS will be triggered from the system to the Parents to inform that child has etered in the school. Parents must tell their parents to make their attendance without fail.
(स्कूल में अटेंडेंस रजिस्टर नहीं है बच्चों को अपनी उपस्तिथि हमारे डीवाईस पर आईडी कार्ड दिखा कर या अपने फेस से या अपने फिंगर लगा कर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराना होगा| उपस्तिथि दर्ज करने पर SMS से पेरेंट्स को सूचित किया जाएगा की बच्चा स्कूल में प्रवेश कर गया है| पेरेंट्स अपने बच्चों को अपनी उपस्तिथि दर्ज करने के लिए अवश्य बोलें|)

19. All the students who try to create nuisance in the School and try to spoil school atmosphere will be fined, suspended और expelled from the school. Fine amount of Rs 1000/- will be charged as atoken of financial punishment from the parents of the student who attempts to spoil the environment of the school.
(जो विद्यार्थी विद्यालय के वातावरण को खराब करने की कोशिश करेंगे उन्हें विद्यालय फाइन लगेगा या विद्यालय से निलंबित या निष्काषित कर दिया जाएगा| फाइन की राशि रु 1000/- होगी| यह आर्थिक दंड बच्चे के पेरेंट्स को वहां करना होगा |)

20. School management makes expenses on the maintenance of the infrastrusture like Wi-Fi, Camera, Water Purifier, Water Cooling Plants, Computers, White Boards, Smart Boards, Benches, Desks and many more things may not be mentioned here. Any student who is found engaged in destroying or trying to damage or fiddle with above mentioned thigs will be fined severely from a minimum of Rs 1000/- to 125000/- depending on the kind of activity done by him / her. Therefore, all the students and their parents must ensure that their children don't get caught on wrong foot.
(विद्यालय का मैनेजमेंट विद्यालय के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे वाई फाई, कैमरा, वाटर प्यूरीफायर, वाटर कुलिंग प्लांट, कंप्यूटर, व्हाईट बोर्ड, स्मार्ट बोर्ड, बेंच, डेस्क व अनेक संसाधनों पर पैसे खर्च करता है| कोई विद्यार्थी यदि स्कूल के के साथ खिलवाड़ करता या तोड़ फोड़ करता पाया जाता है तो उसे भारी जुर्माना भरना होगा जो मिनिमम रु 1000/- से 125000/- तक हो सकता है| अतः सभी बच्चे व अभिभावकों को ध्यान रहे की उनका बच्चा कोई अनुचित कदम न उठाए|)

21. Students are required to be in proper uniform and must have ID Card in their neck. Security guard will not allow entry of any student without ID Card or without uniform. BGPS is highly automated school and will make attendance using RFID Card. In case your child is absent from school you will be required to send application duly signed by the Father, Mother or legal guardian.
If a child is entering in school violating uniform norms of the school then he / she will have to pay a symbolic fine of Rs 10/- per day. Parents are requested to cooperate and do not argue. (विद्यार्थियों को विद्यालय का यूनिफार्म और ID कार्ड का धारण करना आवश्यक है| सुरक्षा कर्मी बिना यूनिफार्म व बिना ID कार्ड वाले बच्चों को विद्यालय में प्रवेश नहीं करने देंगे| बीजीपीस एक स्वचालित स्कूल है इसलिए उपस्थिति RFID कार्ड से बनेगा| यदि आपका बच्चा अनुपस्थित रहता है तो उसे पिता, माता या अभिभावक से साइन किया हुआ आवेदन देना पड़ेगा)
यदि बच्चा स्कूल के यूनिफार्म के नियम का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसे प्रत्येक दिन 10/- रुपया का प्रतीकात्मक फाइन लगाया जाएगा| पेरेंट्स से अनुरोध है की कृप्या सहयोग करें और इस मुद्दे पर बहस न करें|

22. Parents are being notified to check the bag / pocket of their ward before they leave home. In case any objectionable thing kile weapon, blade, scissors, knife, sharp object found in the bag of student it will be dealt firmly and parents will be responsible for such incident. Please also ensure that your child is not carrying mobile phone in the school. If mobile phone is found it will be confiscated by school management and it can only be handed over to parents with note of warning.
(अभिभावकों को सूचित किया जाता है की अपने बच्चों के बैग / पॉकेट को स्कूल भेजने से पहले चेक कर लें| यदि कोइ आपत्तिजनक चीज जैसे हथियार, ब्लेड, कैंची, छुरी, नुकीली वस्तु पाए जाने पर बच्चे से सख्ती से निपटा जाएगा और इस की जिम्मेदारी बच्चे के अभिभावक की होगी| कृपया यह भी सुनिश्चित करें की आपका बच्चा मोबाईल फ़ोन लेकर स्कूल नहीं आए; पकडे जाने पर मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा और सिर्फ वार्निंग देते हुए पेरेंट्स को ही वापस किया जाएगा|)

23. School Authority reserves the right to take decision with respect to raising fee, syllabus, dress, timing, exam, holidays and all the management related matters not mentioned here. Decision of school authority will be final.
(स्कूल अथॉरिटी के पास निर्णय लेने के अधिकार सुरक्षित हैं और कोई भी निर्णय जैसे फीस, सिलेबस, ड्रेस, समय, परीक्षा, छुट्टियों से सम्बंधित निर्णय या अन्य निर्णय जो यहाँ उल्लेखित नहीं है वो विद्यालय प्रबंधन का अधिकार है और स्कूल अथॉरिटी का निर्णय अंतिम होगा)

24. School has no play area. Entire open area is paved with bricks therefore, outdoor games are not possible. Children are not allowed to play out door games in the campus.
(स्कूल के पास खेलने के लिए जगह नहीं है| पूरे खाली जगह पर ईंटे बिछी हुई हैं इसलिए आउट डोर गेम संभव नहीं है| बच्चो को आउट डोर गेम खेलने की मनाही है|)

25. With effect from Session 2023-2024 as per guidelines from Central Govt. and State Govt. a Permanent Education Number(PEN) is mandatory for the students studying in any school in the country. Parents willing to get their children enrolled in BGPS must bring PEN number along with TC from previous school.
(सत्र 2023-2024 से केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार परमानेंट एजुकेशन नंबर को प्रत्येक विद्यार्थी के लिए पूरे भारत वर्ष में अनिवार्य कर दिया गया है| जो भी अभिभावक अपने बच्चे का नामांकन बीजीपीएस में कराना चाहते हैं उन्हें टीसी के साथ PEN नंबर देना आवश्यक होगा)

26. If child is not performing upto mark and teachers are regularly raising delinquecy alerts then child will be called in the office for either counselling them or giving them strict warning for the unacceptable behaviour and acts.
(यदि बच्चे का परफोर्मेंस अप टू मार्क नहीं रह रहा है और टीचर लगातार बच्चे का दोष उजागर कर रहे हैं तब बच्चे को ऑफिस में बुला कर उनके द्वारा किये गए दोषों को बताते हुए या तो उसकी काउन्सलिंग की जाएगी या वार्निंग दिया जाएगा)

27. We have resolved to use CCTV camera for surveillance. We will continue to monitor each and every corner by 80 cameras. Few parents, staff and activists have advocated against the use of CCTV Camera saying it poses a threat to privacy and there are chances of misuse of videos or images. We want to ensure that we do not allow copy of data unless there is a dire need. All the video log is cleaned automatically by the DVR in round robin fashion. Please take note of this point and in case you are in disagreement you may look for alternative school.
(हम लोगों ने CCTV कैमरा के द्वारा निगरानी करने का निर्णय लिया है और कुल 80 कैमरा से हर जगह पर नजर बना कर रखा जाएगा| कुछ पेरेंट्स, स्टाफ और एक्टिविस्ट ने प्राइवेसी का उल्लंघन की बात कह कर CCTV के विरोध में वकालत किया है| हम यकीन दिलाना चाहते है की जब तक जरूरत नहीं हो हम विडियो को कॉपी करके नहीं रखते हैं| विडियो स्वतः राउंड रोबिन तरीके से डिलीट होते रहते है| कृप्या इस बात को समझें और यदि आप सहमत नहीं हों तो किसी अन्य विद्यालय का विकल्प चुन सकते हैं|)



Terms & Conditions Related to Attendance*


Please read Terms and Conditions related to Attendance before taking admission in BGPS
(बीजीपीस में अपने बच्चे का एडमिशन कराने से पहले उपस्थिति सम्बंधित टर्म्स एवं कंडीशन पढ़ लें)

Dear Parents, Recent directives from Department of Education gives importance of attendance and is in line with our policies. (प्रिय अभिभावक, शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश में बच्चों की उपस्थिथि को बहुत महत्त्व दिया गया है और यह हमारे नियमों के अनुकूल भी है)


These Terms and Conditions are being republished for the students and parents and it is expected that parents will cooperate with us as before. (इन नियम व शर्तों को सभी विद्यार्थी एवं उनके गार्डियन के लिए पुनः प्रकाशित किया जा रहा है और आशा की जाती है की पूर्व के भांति सभी अभिभावक हमें आवश्यक सहयोग करेंगे|)

After Corona period school had given relaxation in attendance and dress related rules and terms & conditions. (कोरोना काल के उपरान्त उपस्थिति सम्बंधित व ड्रेस सम्बंधित विद्यालय के नियम व शर्तों (Terms & Conditions) के पालन में थोड़ी ढील दे दी गयी थी|)

Every student will be issued Id Card containing RF-ID Chip. Every student will be responsible to punch the Card on the device placed at the entry gate. (प्रत्येक विद्यार्थी को आईडी कार्ड दिया जाएगा जिसमे आर एफ आईडी चिप लगा होगा| विद्यार्थी की जिम्मेदारी होगी की विद्यालय में प्रवेश करते समय उस कार्ड को डीवाईस पर पंच करेगा)

All the students and parents are being informed that with effect from Session 2023-2024 no student will be allowed to remain absent without giving application. (सभी गार्डियन व विद्यार्थी को सूचित किया जाता है की सत्र 2023-2024 से कोई भी विद्यार्थी बिना आवेदन दिए हुए अनुपस्थित नहीं होगा|)

If students remains absent without application then he/she will be required to give application on the next day. (यदि विद्यार्थी बिना आवेदन दिए अनुपस्थित होता है तो अगले दिन उसे विद्यालय में आवेदन जमा करना होगा|)

If a students fails to attend the exam / test without any prior information then his / her namme will be deactivated from the school register. Parents are requested to pay attention on their wards with respect to scheduled tests / examinations. if name gets deactivated due to parents apathy then parents will be responsible for the same. (यदि विद्यार्थी टेस्ट अथवा परीक्षा में बिना कोई सूचना दिए उपस्थित नहीं होता है तो उसका नाम स्कूल रजिस्टर से काट दिया जाएगा| पेरेंट्स से अनुरोध किया जाता है की अपने बच्चे के होने वाले टेस्ट व परीक्षाओं के बारे में ध्यान रखें| यदि पेरेंट्स की उदासीनता की वजह से नाम कट जाता है तो पेरेंट्स इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे|)

All the applications will have to be signed by the parents / guardian and should bear mobile number. In case required school may talk to the parents. (सभी आवेदन पर पेरेंट्स / गार्डियन का साईन व मोबाइल नंबर भी होना चाहिए यदि आवश्यकता होगी तो पेरेंट्स से बात किया जाएगा|)

If student is absent for more than two days then he / she will have to give certificate of absence signed by any competent authority or registered medical officer. (यदि विद्यार्थी 2 दिन दे अधिक अनुपस्थित रहता है तो उसे किसी प्राधिकारी या रजिस्टर्ड मेडिकल ऑफिसर द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र देना पड़ेगा|)

If student is unable to furnish a proper application / certificate (whatever applicable) then a symbolic fine of Rs 10/- will be charged. (यदि आवेदन अथवा आवेदन के साथ मेडिकल या किसी प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र (जो भी उपयुक्त हो) नहीं देने पर प्रतीकात्मक रूप से 10/- रूपये प्रति दिन के दर से फाइन देना पड़ेगा|)

If attendance of the student is below 75% in the given Session then student will not be allowed to sit in the Final Examination and he / she shall be marked repeater in the same class. (यदि स्टूडेंट की उपस्थिति किसी सत्र में 75% से कम होगी तो बच्चे को वार्षिक परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा और उसे उसी क्लास में रिपीट करना होगा)

If student comes after the assembly and not able to justify valid reason of late then he / she will be denied enry into the school campus. Parents are expected to cooperate. (यदि कोई बच्चा असेम्ब्ली के बाद स्कूल में आता है और लेट आने का सही कारण को जस्टिफाई नहीं कर पाता है तो उसे कैंपस में एंट्री से रोक दिया जाएगा| पेरेंट्स से सहयोग की अपेक्षा है|)



Rules for name Reactivation (नाम कट जाने के बाद चालू करने के नियम)*


Please read the process of name reactivation in BGPS
(बीजीपीस में अपने बच्चे का नाम को पुनः चालू कराने की प्रक्रिया)

If the name of the child has been striked off then parent will be required to visit the office with the followig documents and fee
1. Application requesting reactivation. (दुबारा नाम चालु करने के लिए आवेदन)
2. Prents will have to clear Previous due as well as due upto date. (पेरेंट्स के द्वारा पुराना बकाया व आज तक का बकाया जमा करना होगा)
3. Reactivation Fee equivalent to 50% of the admission fee (रीएक्टिवेशन फीस एडमिशन फीस के 50% के बराबर होगी).



Rule related to Right to Information (सूचना का अधिकार से सम्बंधित नियम)*


As a private unaided school (as defined under Section 2(h) of RTI Act 2005), we are not obligated to provide information unless it is directed to be disclosed by Central Public Information Officer or the State Public Information Officer or the appellate authority. All public information is already on our website.

Download Prospectus