Benevolent Group is the Best Educational Institution.
Benevolent Global Public School is highly automated school. Our all the processes are online. (बेनीवोलेंट ग्लोबल पब्लिक स्कूल एक पूर्णतः स्वचालित विद्यालय है| यहाँ की सभी क्रियाएं ऑनलाइन होती हैं)
We have a system of pure online admission. Please read the process of admission before making online application. Please also be informed that in case you do not have android mobile in your home we will advise you not to waste your time. (हमारे यहाँ एडमिशन पूर्णतः ऑनलाइन ही होता है| कृप्या एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने से पहले ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को पढ़ लें| कृप्या यह भी संज्ञान में लें की यदि आपके पास या घर में एंड्राइड फ़ोन नहीं है तो अपना समय बर्बाद नहीं करें)
Please read our terms and conditions Read
Benevolent Global Public School is affiliated with Dept of Education, Govt. of Bihar. School does not take direct admission under RTE category. Parents seeking admission under RTE are required to apply online on Gyandeep Portal. All the students who have been allocated in our school will be required to submit their doccuments and get free admission.
Please be informed that BGPS is a high standard english medium school. Performance of your child will totally depend on the previous background of your child and necessary support from the parents required for the sustainence of the education of the child.
(बेनीवोलेंट ग्लोबल पब्लिक स्कूल बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त है| स्कूल सीधा एडमिशन नहीं ले सकता है। एडमिशन लेने के लिए अभिभावक को ज्ञानदीप पोर्टल पर आवेदन देना पड़ता है और शिक्षा विभाग यदि हमारा विद्यालय एलॉट करता है तो अपने डाक्यूमेंट्स जमा करा कर फ्री में एडमिशन ले सकते हैं
यह ज्ञात हो की बीजीपीइस एक हाई स्टैण्डर्ड इंग्लिश माध्यम स्कूल है। आपके बच्चे का परफॉर्मेंस बच्चे के पूर्व के बैकग्राउंड व अभिभावक के द्वारा दिए जाने वाले एजुकेशनल सपोर्ट पर निर्भर करेगा)
Please read our terms and conditions Read
1. Fill up online form (ऑनलाइन फॉर्म भरें)
2. In case seat is available in that class, School management will get in touch with you. Candidate willl be given a convenient date for online assessment. Candidate will be required to visit our campus with android mobile for the assessment. (यदि उस वर्ग में सीट उपलब्ध होगा तो स्कूल का मैनेजमेंट आपसे संपर्क करेगा कैंडिडेट को ऑनलाइन असेसमेंट के लिए एक तारीख दिया जाएगा| उस तारीख को कैंडिडेट को ऑनलाइन असेसमेंट के लिए एंड्राइड मोबाइल लेकर आना होगा)
3. On given date candidate will appear in the online assessment. Outcome of online assessment will be displayed on the mobile then and there at realtime. (दिए गए तारीख को कैंडिडेट को ऑनलाइन अस्सेस्मेंट में भाग लेना होगा| ऑनलाइन असेसमेंट का परिणाम फ़ौरन रियल टाइम पर उनके मोबाइल पर ही आ जाएगा)
4. In case the candidate qualifies, there will be oral assessmentarents. (यदि कैंडिडेट सफल होता है तो उसका ओरल असेसमेंट किया जाएगा)
5. Successful candidate will be given offer to join the school within given time period after payment of required fee and submission of required documents. (सफल कैंडिडेट को एक समय सीमा के अंदर फीस व डॉक्यूमेंट को जमा करके स्कूल में एडमिशन का ऑफर दिया जाएगा)
6. Since BGPS is a technology centric school, before making application please ensure that you will provide android phone to your child as and when needed and also view the messages sent on the App provided by the school. (बी जी पी एस एक टेक्नोलॉजी आधारित स्कूल है अतः एडमिशन के लिए आवेदन देने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें की आप जरूरत के अनुसार अपने बच्चे को एंड्राइड मोबाइल मुहैय्या करा पाएंगे और स्कूल द्वारा भेजे गए संवादों को एप्प में देखेंगे)
7. Do you want to continue (क्या आप आगे बढ़ना चाहते हैं ) Yes (हाँ)
Benevolent Global Public School is one of the Best School in Saharsa. We are the only school in Saharsa, Bihar imparting coding classes from class I to VIII. Our students become junior developer by the time they pass class VIII.